भारत की सबसे महंगी मिठाई का नाम क्या है? - bhaarat kee sabase mahangee mithaee ka naam kya hai?

अगर आप दिल्ली की सबसे महंगी मिठाई खाना चाहते हैं तो आपको सोलह हजार रुपए खर्च करने होंगे. सोने के भाव वाली इस नायाब मिठाई की कीमत जितनी ऊंची है उतनी ही दिलचस्प है इसके तैयार होने की कहानी. गोल्डेन कलर की ये मिठाई दिल्ली के शगुन स्वीट्स में तैयार की जाती है. तो आप भी अगर दिल्ली की सबसे महंगी मिठाई का स्वाद लेना चाहते हैं तो शगुन स्वीट्स पहुंच जाइए क्योंकि जो मिठाई आप यहां खाएंगे उसका स्वाद शायद जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. इस Video में जानें इस मिठाई की खासियत.

The cost of Delhi's most expensive sweet is Rs 16000 per kg and you can get it from Shagun Sweets. In this video, we tell you how this expensive sweet is prepared.

स्टोरी हाइलाइट्स

  • इस मिठाई में काजू, पिस्ता, केसर के साथ-साथ 24 कैरेट गोल्ड की परत लगी है
  • इस खास 'गोल्ड प्लेटेड' मिठाई बनाने के पीछे है एक खास वजह

मिठाई खाना सबको पसंद होता है. आपने महंगी से महंगी मिठाई खाई होगी. लेकिन आज हम आपको दिल्ली की सबसे मंहगी मिठाई के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत सुनकर किसी के भी होश उड़ जाए. इस मिठाई की कीमत 16 हजार रुपये प्रति किलोग्राम है. 

दिखने में ये भले ये आपको आम मिठाई की तरह की लग रही होगी. लेकिन इसकी खासियत सुनकर आप भी कहेंगे कि ये मिठाई है या सोना. सोशल मीडिया पर भी इस मिठाई की तस्वीरें खूब वायरल हुई हैं. इस मिठाई का नाम ‘गोल्ड प्लेटेड’ (Gold Plated) मिठाई है. यह मिठाई खास तरीके से बनाई जाती है. इसमें काजू, पिस्ता, बादाम, केसर, चिलगोजा के साथ-साथ 24 कैरेट गोल्ड की परत लगाई जाती है.

इस मिठाई को बनाने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. इसे दिल्ली के मौजपुर स्थित शगुन स्वीट्स ने बनाया है. उन्होंने पहली बार इस मिठाई को किसी की डिमांड पर बनाया था. शगुन स्वीट्स के मालिक मुकेश बंसल और नितिन बंसल ने बताया कि एक बार उनके पास किसी ग्राहक ने इस तरह की मिठाई की डिमांड की.

उन्होंने बताया कि पहले तो वे लोग ग्राहक की डिमांड सुनकर हैरान रह गए. लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि क्यों ना इस तरह की मिठाई एक बार बनाकर देखी जाए. इसके लिए उन्हें पूरे एक महीने का वक्त लगा. लेकिन मेहनत रंग लाई और यह मिठाई अंतत: बनकर तैयार हो ही गई.

दिल्ली की सबसे महंगी 'गोल्ड प्लेटेड' मिठाई

नितिन बंसल ने कहा कि पहले उन्हें डर था कि यह मिठाई मार्किट में बिकेगी भी या नहीं. लेकिन उनका डर तब दूर हुआ जब लोगों ने इस मिठाई को खूब पसंद किया. अब इस मिठाई की काफी डिमांड भी है.

उन्होंने आगे बताया कि इस मिठाई में एक किलो में करीब 20 पीस आते हैं. यानी एक पीस की कीमत करीब 800 रुपये. शगुन स्वीट्स के मालिक नितिन बंसल ने कहा कि अब वे एक और नई मिठाई बनाने पर काम कर रहे हैं, जिसकी कीमत इससे भी ज्यादा हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

  • पिता मजदूर, खुद ठेले पर बेची चाय, फिर बना IAS अफसर, प्रेरक कहानी VIRAL
  • Social Media पर छाया लड्डू बेचने वाले शख्स का अनोखा अंदाज, आपने देखा क्या?

India’s Most Expensive Sweet: लखनऊ का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में कबाब की तस्वीरें उभरने लगती हैं, किसी और की हो न हो भुक्कड़ों की ज़रूर हो जाती होगी. ख़ैर यहां का स्ट्रीट फ़ूड ही नहीं यहां की एक मिठाई भी वर्ल्ड फ़ेमस है.

news18

ये न सिर्फ़ लखनऊ बल्कि इंडिया की सबसे महंगी मिठाई है जिसकी क़ीमत हज़ारों में है. ऐसा क्या ख़ास है इस मिठाई में और कैसे बनी ये भारत की सबसे महंगी मिठाई चलिए जानते हैं-

भारत की सबसे महंगी मिठाई  

youtube

सबसे पहले इस मिठाई की क़ीमत आपको बता देते हैं. ये मिठाई सिर्फ़ लखनऊ की एक दुकान पर मिलती है जिसका नाम है छप्पन भोग. इस मिठाई का रेट  50 हज़ार रुपये प्रति किलो है. इसका नाम भी है ख़ास, एक्ज़ॉटिका (Exotica), जो पूरी दुनिया में फ़ेमस हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें:  लखनऊ की ये 5 मिठाई की दुकानें मिटाएंगी आपके मीठा ख़ाने की तलब, यहां का स्वाद है सबसे अलग 

क्या है ख़ासियत

toi

नवाबों के शहर लखनऊ में मिलने वाली इस मिठाई को 24 कैरेट गोल्ड और दुनियाभर से आए महंगे ड्राईफ़्रूट्स की मदद से बनाया जाता है. इसमें साउथ अफ़्रीका के मैकाडामिया नट, किन्नौर के पाइन नट, ईरान के मामरा बादाम, यूएसए की ब्लूबेरी, अफ़गानिस्‍तान का पिस्ता, टर्की का हेज़लनट और कश्मीर की केसर डाली जाती है. इसके एक किलो के बॉक्स में 100 पीस होते हैं. इसका एक पीस 10 ग्राम का होता है. (Exotica Sweet)

पैकिंग भी है स्पेशल  

youtube

त्यौहार और ख़ास मौके पर भारत के लोग इसका एक किलो का बॉक्स ख़रीदते हैं. इसे टेस्ट करने के लिए 4 पीस वाला एक स्पेशल बॉक्स भी मिलता है, जिसकी क़ीमत 2000 रुपये है. इसके ऑर्डर इंग्लैंड, यूएसए और दुबई से भी आते हैं. इसे एक लकड़ी के ख़ास बॉक्स में शाही तरीके से पेश किया जाता है. इस बॉक्स में ये मिठाई 20-25 दिनों तक ताज़ा रहती है. 

2009 में पहली बार बनी थी Exotica Sweet

tripadvisor

इस मिठाई को पहली बार छप्पन भोग के ओनर ने एक ग्राहक के स्पेशल ऑर्डर पर बनाया था. उसने मिठाई के बारे में शर्त रखी थी कि ये मिठाई सबसे अलग और हटकर होनी चाहिए फिर चाहे क़ीमत कुछ भी हो. ऐसे में ख़ूब रिसर्च की गई फिर उसके बाद दुनियाभर के महंगे ड्राईफ़्रूट्स मंगा कर इसे बनाया गया. जब ग्राहक ने उसे टेस्ट किया तो वो खाता ही रह गया.

अवॉर्ड भी मिल चुका है  

Twitter

ख़ास मिठाई होने के कारण इसका नाम Exotica पड़ा, जिसका मतलब होता है  सबसे ख़ास, सबसे आकर्षक और सबसे अलग. 2020 में हैदराबाद में हुए ‘मिठाई एंड नमकीन कन्वेंशन’ में छप्पन भोग को दुनिया में ‘मोस्ट इनोवेटिव स्वीट अवॉर्ड’ से भी नवाज़ा जा चुका है.

पता: दुकान नंबर 311, प्रभु दयाल मार्ग, सदर बाज़ार, छावनी.

अगर लखनऊ में हो या फिर कभी जाना हो तो एक बार इस मिठाई (Exotica Sweet) का स्वाद ज़रूर चखना.

भारत में सबसे महंगी मिठाई कौन सी है?

ये है दुनिया की सबसे महंगी मिठाई कीमत है 1.75 करोड़ रुपए.
2 shares..

दुनिया की सबसे महंगी मिठाई कौन सी है?

सबसे महँगी मिठाई है द फ्र्रोजेन हाउत चॉकलेट आइसक्रीम सूंडी (The Frrrozen Haute Chocolate ice cream sundae), जिसकी कीमत $ 25,000 (£ 12,000) है, जिसे 7 नवंबर 2007 को अमेरिका के Serendipity 3 रेस्तरां, New York के मेनू में जोड़ा गया था।

इंडिया का फेमस मिठाई कौन सा है?

जलेबी भारत की राष्ट्रीय मिठाई हैं।

सबसे सस्ता मिठाई कौन सा है?

सबसे सस्ती मिठाई कौन सी होती है? भारत की अधिकारिक राष्ट्रीय मिठाई जलेबी , ही सस्ती है। यह लगभग 100 ₹ किलो के भाव से मिलनी शुरु हो जाती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग