भारत बांग्लादेश के बीच सीमा पर फरक्का बांध परियोजना कौन सी नदी पर है? - bhaarat baanglaadesh ke beech seema par pharakka baandh pariyojana kaun see nadee par hai?

फ़रक्का बांध (बैराज)स्थाननिर्देशांकनिर्माण आरम्भआरम्भ तिथिनिर्माण लागतबाँध एवं उत्प्लव मार्गघेरावलम्बाई

Pawan Kumar Bansal inspecting the damaged gate number 16 at the Farakka Barrage

पश्चिम बंगाल में फ़रक्का बांध (बैराज) की स्थिति

मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल, India
24°48′16″N 87°55′59″E / 24.80444°N 87.93306°Eनिर्देशांक: 24°48′16″N 87°55′59″E / 24.80444°N 87.93306°E
1961
1972
156.49 crore
Ganges River
2,240 मीटर (7,350 फीट)

यह भारत की एक प्रमुख नदी घाटी परियोजना हैं।

फ़रक्का बांध (बैराज) भारत के पश्चिम बंगाल प्रान्त में स्थित गंगा नदी पर बना एक बांध है। यह बांध बांगलादेश की सीमा से मात्र १० किलो मीटर की दूरी पर स्थित है।[1] इस बांध को १९७४-७५ में हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाया था। इस बांध का निर्माण कोलकाता बंदरगाह को गाद (silt) से मुक्त कराने के लिये किया गया था जो की १९५० से १९६० तक इस बंदरगाह की प्रमुख समस्या थी। कोलकाता हुगली नदी पर स्थित एक प्रमुख बंदरगाह है। ग्रीष्म ऋतु में हुगली नदी के बहाव को निरंतर बनाये रखने के लिये गंगा नदी की के पानी के एक बड़े हिस्से को फ़रक्का बांध के द्वारा हुगली नदी में मोड़ दिया जाता है। इस पानी के वितरण के कारण बांगलादेश एवम भारत में लंबा विवाद चला। गंगा नदी के प्रवाह की कमी के कारण बांगलादेश जाने वाले पानी की लवणता बड़ जाती थी और मछ्ली पालन, पेयजल, स्वास्थ और नौकायान प्रभावित हो जाता था।[2] मिट्टी में नमी की कमी के चलते बांगलादेश के एक बड़े क्षेत्र की भूमी बंजर हो गयी थी।[3] इस विवाद को सुलझाने के लिये दोनो सरकारो ने आपस में समझौता करते हुए फ़रक्का जल संधि की रूप रेखा रखी।[4] गंगा नदी एक बारहमाशी नदी है जिसके जलस्तर मेंं जनवरी से जुलाई तक कमी देखी जाती है और अगस्त से सिप्तबर जल की मात्रा में वृदि दिखी जाती है इसकी वृदि 55,000 क्यूसेब व कमी 1300,कमी देखी गयी गंगा नदी का उदगम उत्तराखंड के गंगोत्री हिमनद से होता है जिसकी कुल लंबाई 2525 किलोमीटर है

वर्ष 1996 में भारत व बांग्लादेश के बीच गंगाजल समझौता हुआ जिसमें यह प्रावधान किया गया कि यदि फरक्का से पानी की आपूर्ति 70,000 क्यूसेक या उससे कम हो तब दोनों देश को उपलब्ध पानी का पचास-पचास प्रतिशत मिलेगा। यदि जल का प्रवाह 70,000 से 75,000 क्यूसेक होगा तो बांग्लादेश को 35,000 क्यूसेक और शेष पानी भारत के पास रहेगा। यदि फरक्का से पानी का प्रवाह 75,000 क्यूसेक से अधिक होगा तो भारत 40,000 क्यूसेक अपने लिए रखकर शेष बांग्लादेश को दे देगा।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Bangladesh : a country study. Washington, D.C.: Federal Research Division. १९८९. पृ॰ 306. मूल से 11 जुलाई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2007-01-10.
  2. Wolf, Aaron T. “Water and Human Security.” Journal of Contemporary Water Research and Education. 118. (2001): 29.
  3. "Indo-Bangladesh Common Rivers: The Impact on Bangladesh." Contemporary South Asia. 1. 2. (1992):5.
  4. "फ़रक्का जल संधि". मूल से 26 अक्तूबर 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 अक्तूबर 2009.

फरक्का बांध कौन सी नदी पर स्थित है?

रेल-सह-सड़क पुल के साथ गंगा नदी पर एक 2245 मी. लंबा बैराज, आवश्यक नदी प्रशिक्षण कार्य और दाहिने ओर एक हेड रेगुलेटर। जांगीपुर में भागीरथी नदी पर एक 213 मी.

फरक्का बांध में कितने फाटक है?

फरक्का-बराज बांध(फाइल)। पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरक्का बराज के फाटकों को खोलने का पीएमओ से अनुरोध के बाद केन्द्र हरकत में आ गया है।

भारत और बांग्लादेश के बीच फरक्का समझौता कब हुआ था?

इसे लेकर दोनों देशों के बीच लंबे समय तक विवाद चला. इस विवाद को खत्म करने के लिए 12 दिसंबर 1996 को भारत-बांग्लादेश के बीच फरक्का डैम के जल के बंटवारे को लेकर समझौता हुआ. यह समझौता भारत के प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा आैर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच हुआ था.

फरक्का बांध कब बना?

फरक्का बांध भारत के पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के उपर बना बांध है. इसका निर्माण साल 1975 में हुआ. 1975 में इसे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में गंगा नदी पर बनाया गया. इसे हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाया था और इसकी लंबाई 2.62 किलोमीटर है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग