200000 में कौन सी कार आती है? - 200000 mein kaun see kaar aatee hai?

| Updated: Oct 3, 2019, 3:53 PM

मार्केट में कम दाम और ज्यादा माइलेज वाली कई कारें उपलब्ध हैं। यहां हम आपको 3 लाख से कम दाम और 25 किलोमीटर तक का माइलेज देने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं।

नई दिल्ली
फेस्टिव सीजन, यानी नवरात्रि से दिवाली के बीच गाड़ियों की खरीदारी बढ़ जाती है। इस दौरान लोग गाड़ी खरीदना शुभ मानते हैं। ज्यादातर लोग गाड़ी खरीदने के दौरान उसकी कीमत के साथ माइलेज पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं। मार्केट में कम दाम और ज्यादा माइलेज वाली कई कारें उपलब्ध हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन सस्ते में ज्यादा माइलेज देने वाली कार खरीदना चाह रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम आपको 3 लाख से कम दाम और 25 किलोमीटर तक का माइलेज देने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं।दैटसन रेडी-गो: दैटसन की यह छोटी कार 3 लाख से कम दाम में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 2.80 लाख रुपये है। इसमें 0.8-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 54 PS का पावर जेनरेट करता है। 0.8-लीटर इंजन वाली रेडी-गो का माइलेज 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर्स सभी वेरियंट में उपलब्ध हैं।


मारुति ऑल्टो
3 लाख रुपये से कम दाम में मारुति की यह पॉप्युलर कार भी उपलब्ध है। मारुति ऑल्टो की शुरुआती कीमत 2.89 लाख रुपये है। इसका माइलेज 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। आल्टो में 796cc का इंजन है। ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर्स इसमें भी स्टैंडर्ड दिए गए हैं। मारुति ऑल्टो 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।


पढ़ें: ह्यूंदै लाई नई एलांट्रा, जानें कीमत और खूबियां

रेनॉ क्विड
रेनॉ क्विड भी 3 लाख से कम दाम वाली कार है। कंपनी ने हाल में क्विड का नया मॉडल लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये है। पहले के मुकालबे अब इसका लुक ज्यादा स्टाइलिश है। नई क्विड में 799cc का पेट्रोल इंजन है। इसका माइलेज 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर है। अपडेटेड क्विड में भी सभी वेरियंट में ड्राइवर साइड एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स फीचर्स मौजूद हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Shridhar Mishra | नवभारतटाइम्स.कॉमUpdated: Sep 14, 2021, 4:19 PM

आज हम आपको भारतीय बाजार में बिकने वाली दो सबसे सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन कारों की शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये से भी कम (cars under 4 lakh) है। इन कारों में Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) और Datsun Redi-Go (डेटसन रेडी-गो) शांमिल हैं।

देश की 2 सबसे सस्ती कारों का कौन सा मॉडल है किफायती? 2 मिनट में पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट

नई दिल्ली।
आज हम आपको भारतीय बाजार में बिकने वाली दो सबसे सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन कारों की शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये से भी कम (cars under 4 lakh) है। इन कारों में Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) और Datsun Redi-Go (डेटसन रेडी-गो) शांमिल हैं। इन कारों में स्टाइलिश लुक के साथ डीसेंट परफॉर्मेंस मिलता है। आज हम आपको इन दोनों ही एंट्री लेवल कारों के सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इन कारों का कौन सा मॉडल आपके बजट में सबसे किफायती रहेगा। तो डालते हैं एक नजर...

Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो)

इसमें 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Maruti Suzuki Alto के वैरिएंट्स कीमतें (दिल्ली एक्स-शोरूम)
STD 3,15,000 रुपये
STD (O) 3,21,000 रुपये
LXI 3,86,500 रुपये3 86 500
LXI (O) 3,92,500 रुपये
VXI 4,12,500 रुपये
VXI+ 4,26,000 रुपये
LXI CNG 4,76,500 रुपये
LXI (O) CNG 4,82,500 रुपये


Datsun Redi-Go (डेटसन रेडी-गो)

भारतीय बाजार में Datsun Redi-Go दो इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन शामिल हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसका 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की मैक्सिमम पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।

Datsun Redi-Go के वैरिएंट्स कीमतें (दिल्ली एक्स-शोरूम)
A 3,97,800 रुपये
T 4,25,800 रुपये
T(O) 800 सीसी 4,53,600 रुपये
T(O) 1.0 लीटर 4,74,500 रुपये
T(O) स्मार्ट ड्राइव ऑटो (AMT) 4,95,600 रुपये

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

200000 में कौन सी गाड़ी आती है?

Top 10 Cars Under 20 Lakh The prices for the top 5 popular cars under 20 lakh are:टोयोटा इनोवा क्रिस्टा Price is ₹ 17.86 लाख, टाटा सफारी Price is ₹ 15.35 लाख, हुंडई अल्काज़ार Price is ₹ 15.89 लाख, जीप कम्पस Price is ₹ 18.38 लाख और हुंडई एलांट्रा Price is ₹ 17.86 लाख.

ऑन रोड सबसे सस्ती कार कौन सी है?

रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) 0.8 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल और 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। 2021 Renault Kwid के एंट्री लेवल 2021 Renault Kwid RXE 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.06 लाख रुपए और टॉप रेंज New 2021 Renault Kwid Climber 1.0L Easy-R (O) वेरिएंट की कीमत 5.51 लाख रुपए है।

3 लाख के अंदर कौन सी कार सबसे अच्छी है?

आइये जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में..
Maruti Alto- मारुति की पुरानी और शानदार छोटी कारों में ऑल्टो का नाम आता है. हाल में ऑल्टो को 20 साल पूरे हुए हैं. ... .
Datsun Redi-Go- डैटसन रेडी-गो 3 लाख के बजट में आने वाली अच्छी कार है. ... .
Renault Kwid- 3 लाख से कम कीमत में रेनॉ क्विड भी दमदार ऑप्शन है. ... .
Car loan Information:.

फोर व्हीलर में सबसे सस्ती कार कौन सी है?

मारुति ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) मारुति ऑल्टो 796 सीसी वाली भारत की सबसे सस्ती कार में शुमार होती है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग